Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। सिविल अस्पताल थांदला में करीब 16 वर्षों से अपनी सेवा देने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ पूर्व बीएमओ वरिष्ठ डॉक्टर कमलेश परस्ते एवं आयुष विभग की प्रमुख डॉक्टर श्रीमती अर्चना परस्ते के स्वयं के व्यय से अपने गृहक्षेत्र शहडोल में स्थानन्तरण करवा लेने से नगर की जनता द्वारा उनके द्वारा विगत समय में दी गई सेवाओं के प्रति विनम्रतापूर्वक आदर भाव है। वही उनके जाने से व्यथित भी है। उनके द्वारा पारिवारिक कारणों से लिये स्थानन्तरण पर उनकी सेवाओं के प्रति जनता कि ओर से आभार प्रदर्शित के लिए भोला भण्डारा परिवार उनके निवास स्थान पर पहुँच कर उन्हें शाल माला पहनाकर उपहार भेंट किया। 

इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि उनके द्वारा लम्बे समय तक दी गई सेवाओं को जनता याद रखेगी। श्रीमंत अरोड़ा ने कहा कि डॉक्टर धरती का मसीहा होता है, वे जहाँ भी जाते है अपनी सेवाओं से जनता में खुशियों का ही संचार करते है उनके द्वारा दी गई सेवाएं यादगार है। इस अवसर पर मनोज उपाध्याय, राजू धानक, एम डी चौहान, कमलेश तलेरा व मनीष वाघेला ने भी परस्ते दम्पत्ति द्वारा दी गई अनुकरणीय सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पवन नाहर ने भी डॉ. परस्ते की कार्य के प्रति सजगता व नगर के भविष्य को स्वस्थ्य व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन के लिए तथा श्रीमती अर्चना परस्ते द्वारा कोरोना काल में आयुष विभाग के माध्यम से दी गई सेवाओं के लिए आभार माना। इस अवसर पर सरपंच कालू भाई,कांग्रेस आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया, दिनेश भूरिया, रूसमाल मेड़ा सहित अन्य ग्रामीणों ने भी डॉक्टर दम्पत्ति के कर्यो की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post