अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । विधानसभा में आने वाली ग्राम पंचायत परवलिया में बीजेपी के 60 से अधिक कार्यकर्ता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए श्री कला मकवाना 15 वर्ष से बीजेपी के वार्ड क्रमांक 13 से पंच रहे और उनकी पूरी टीम आज कांग्रेस पार्टी की सदस्य ग्रहण की एवं बोले के 15 सालों से बीजेपी को वोट देते आए आज तक हमारा कोई काम नहीं हुआ है। बीजेपी का सरपंच एवं बीजेपी की सरकार होते हुए हमारे वार्ड में कोई काम नहीं हुआ इसलिए हम सभी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं क्षेत्र के विधायक आदरणीय श्री वीरसिंह भूरिया साहब ने कांग्रेस पार्टी में उन सभी को फुलमाला पहनाकर एवं कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईडा वरिष्ठ सरपंच रालू वसुनिया यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश पंचाल आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया युवा नेता चेनसिह मुनिया युवा नेता भावचंद्र मुनिया यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव सोनारथी प्रजापति युवा नेता संतोष प्रजापत कलसिंह मुनिया अमरसिंह मुनिया राजू मुनिया तिरु भगत मुकेश निनामा गोरचंद मुनिया कालिया निनामा खेमचंद्र भगत कैलाश मुनिया बदिया गरवाल मुंजाल के भगत शंकर खराड़ी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईडा द्वारा दी गई है।
Post a Comment