अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । हम अंत्योदय के मंत्र के साथ चलने वाले लोग हैं। इसी मंत्र से निकला है "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" और इसी अंत्योदय के मंत्र से निकली है।उज्जवला जैसी जनकल्याणकारी योजना। उज्जवला एक ऐसी योजना है जिसने सुदूर गांव में भी हमारी माताओं - बहनों को वास्तविक आजादी का एहसास कराया। उज्जवला- 2 के शुभारंभ अवसर पर थांदला जनपद हाल भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ने सभी महिलाओं को बधाई दी और मोदी जी का आभार माना कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक अरोड़ा ने जनकल्याणकारी योजनाओ को बताया नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामोर ने उज्जवला योजना को लेकर विस्तृत मत रखे भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं जनजाति विकास मंच के सबसे कर्मठ कार्यकर्ता संजय भाभर ने भीली भाषा में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान किया महामंत्री सुनील पणदा उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़ पार्षद पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष रोहित बैरागी संतोष डामोर और आकांक्षा इंडेन गैस के संचालक भाजपा नेता कपिल पाठक ने किया ।
इस क्षेत्र के थांदला तहसील के तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे गरीब महिलाओं को धुए से छुटकारे के लिए नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्जवला योजना का लाभ दिया गया दूसरे फेस में भी कई गरीब महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया हम नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने ऐसी गरीब महिलाओं के लिए जन कल्याणकारी योजना को अमलीजामा पहनाया ।
Post a Comment