अग्रि भारत समाचार से कादर शेख रिपोर्ट
थांदला । युवा पत्रकार व एक कुशल शिक्षक जो हिंदी में एम. ए बीएड है जिन्होंने अपनी लेखनी से राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाई है उन्हे हिंदी दिवस के अवसर पर उषा राज साहित्य अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया है । जिसमे मूलतः 8 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया है जिसमे सुश्री लता देवल,राजेश डामर, डॉ.अनिल श्रीवास्तव,आलोक लव,माधुरी सोनी मधुकुंज, सुदर्शना देवी,साजिद इकबाल, ओर कमलसिंह महिमा को सम्मानित किया गया है ।
ये सभी सम्मान पत्र सभी को भेज दिए गए है , अकादमी संचालक डॉ.रामशंकर चंचल ने कहा है कि हम गर्व है कि अकादमी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है,। अभी तक अकादमी 35 साहित्यकारों साहित्यिक साधक सम्मान पत्र राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यकारों को प्रदान कर चुकी है । इस अवसर पर युवा पत्रकार राजेश डामर को नगर के सभी पत्रकारों ने बधाई दी है व साहित्यिक क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य को कामना की है।
Post a Comment