अग्रि भारत समाचार से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट
खातेगांव । नेमावर नगर परिषद के बहुचर्चित सीएमओ अशोक कुमार भमोलिया की कार्यप्रणाली को लेकर नेमावर नगर में आक्रोश के स्वर उभरने लगे हैं।चाहे नगर में साफ-सफाई कीचड़ गंदगी की बात हो या कोई भी सामग्री खरीदने को लेकर या फिर रक्षाबंधन पर बहनों को राखी बांधने की बात हो या सफाई कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व में आमंत्रण करने की बात हो हमेशा सवालों के घेरे में खड़े रहने वाले सीएमओ को बुधवार को नगर के नागरिको जन प्रतिनिधियों ने आईना दिखा दिया।
नेमावर परिषद की पार्षद अनुराधा जोशी ,नगर अध्यक्ष प्रवीण पटेल ,व्यापारी गोपाल अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष कौशल व्यास, भाजपा नेता यश तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिकों ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की मांग जिला कलेक्टर से की है उनका कहना है कि यदि सीएमओ को यहां से नहीं हटाया गया तो उन्हें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे इस बात के संकेत है कि बुधवार को नेमावर नगर परिषद पर रेन बसेरा भवन निर्माण ई लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नगर के नागरिक कर्मचारी एवं प्रबुद्ध वर्ग को आमंत्रित किया गया था ।लेकिन इसमें से कोई भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचा कार्यक्रम के दौरान सीएमओ साहब और उनके कुछ कर्मचारी कार्यक्रम की औपचारिकता को पूर्ण करते नजर आए इस दौरान पूरी कुर्सियां खाली पड़ी रही फूल मालाएं टगी रही लेकिन कार्यक्रम में कोई नहीं पहुंचा सभी ने सीएमओ साहब के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया ।सभी लोगों की आम राय है कि सीएमओ साहब की कार्यप्रणाली एवं उनके व्यवहार से सभी लोग दुखी और सभी लोगों का मानना है कि सीएमओ और नगर परिषद द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में हुआ हिस्सा नहीं लेंगे यह उसी बात की परिणीति है ।
कि आज के इस कार्यक्रम में कोई नहीं पहुंचा सीएमओ का कहना है कि मैंने सभी को बुलाया था नहीं आए तो मैं क्या करूं उधर जनप्रतिनिधि नागरिकों का कहना है कि जब तक सीएमओ को यहां से नहीं हटाया जाता तब तक किसी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे ।
Post a Comment