अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविघालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री अर्पित कटकानी, विधायक प्रतिनिधि श्री विनय भाबोर, जिला कोषालय अधिकारी झाबुआ सदस्य वित्त समिति श्रीमती ममता चंगोड़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ सदस्य प्रबंधन समिति श्रीमती रेशम गामड़, डॉ. श्री जे.सी. सिन्हा प्राचार्य/सचिव एवं अध्यक्ष वित्त समिति, श्री मनोज अरोडा सदस्य सामान्य परिषद, श्री अशोक भावसार सदस्य सामान्य परिषद, श्री हट्टू सिंह डामर सदस्य सामान्य परिषद, श्रीमती रेखा मोदी सदस्य सामान्य परिषद, डॉ. श्री रविन्द्र सिंह सदस्य वित्त समिति, डॉ. श्रीमती संजू गांधी सदस्य वित्त समिति, डॉ.श्रीमती अंजना सोलंकी सदस्य प्रबंध समिति, प्रो. श्री के.सी.कोठारी सदस्य प्रबंध समिति, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ बैंकिंग प्रतिनिधि, डॉ. श्री गोपाल भूरिया प्रभारी जन भागीदारी समिति उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जनभागीदारी समिति के समक्ष 11 बिन्दुओ पर चर्चा की गई। जिसमें बीएससी कम्प्यूटर साईस, महाविद्यालयनी जन भागीदारी मद से तीन अतिथि विद्वानों को रखा जाना, महाविद्यालय स्ववित्तीय योजना में सर्टीफिकेट कोर्स इन पाल्ट्री फार्मिंग में एक अतिथि विद्वान रखा जाना, वनस्पति विज्ञान में प्रयोग शाला तकनीशियन रखा जाना, दो प्रयोग शाला तकनीशियन रखा जाना, एक टायपिस्ट रखा जाना, एक चौकीदार रखा जाना, एक दैनिक मजदूरी पर मजदूर रखा जाना, साफ-सफाई हेतु एक स्वीपर को रखा जाना, महाविद्यालय में रिपेरिंग कार्य करवाना। महाविद्यालय में इन्वेटर क्रय करना। महाविद्यालय में उपकरण क्रय करना, दो एल.ई.डी. एवं सीसीटी कैमरे लगाना, महाविद्यालय में विद्युत व्यवस्था आदि के कार्यो की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में सम्मानीय सदस्यों से अपना अभिमद प्राप्त किया गया। श्री मिश्रा ने संबंधित एजेंसी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।
Post a Comment