अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । दिनांक 25 .04 .2010 को आपसी विवाद होने पर खुमान पिता झीतरा निवासी कलमोडा की आरोपी उडनसिंह पिता लिमसिंह निवासी कलमोड़ा व अन्य ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 59/2010 धारा 302 ,307 , 147 ,148,149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी उडनसिंह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। 10 वर्षो से फरार आरोपी उडनसिंह पिता लिमसिंह निवासी कलमौड़ा के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था। जिसे पकड़ने हेतु झाबुआ पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी किंतु उसको पकड़ा नहीं जा सका। उक्त आरोपी उडनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस7 अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा 10,000/-रू. की उदघोषणा की गई थी। दिनांक 05.09.2021 को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी उडनसिंह ग्राम कलमोड़ा में देखा गया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबुझ से घेराबंदी कर आरोपी उडनसिंह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
*सराहनीय कार्य में योगदान*
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि हिरालाल मालीवाड़, उनि श्याम कुमावत, आर. मनोहर, रतन, विजय, राजेश, कैदार, उमेश, ऐलान एवं आर. 98 मगंलेश, आर. 573 संदीप, आर. 552 महेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
Post a Comment