अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । अपनी समस्यओं को लेकर अब प्रदेश के किसान भी सरकार के खिलाफ मैदान पर उतर आए है।कॉंग्रेस नेता रीना बोरासी सेतिया के नेतृत्व में शुक्रवार को सांवेर विधानसभा के ग्राम कदवाली बुजुर्ग की धर्मशाला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या में अन्यदाता शामिल हुए साथ ही किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कॉंग्रेस नेता रीना बोरासी सेतिया ने कहा कि बीजेपी के शासन में चारो तरफ भरस्टाचार व्याप्त है। जिस प्रकार नोटबंदी के बाद भी देश को कुछ हासिल नही हुआ देश मे कालाधन कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा है सरकार ने जीएसटी लागू करके देश के टैक्स को बढ़ाने के बजाय कम कर दिया और केन्द्र की सरकार राज्यो को उनका हिस्सा ना देकर भी रिजर्व बैंक से कर्जा लेने की बात कर रही है । जीएसटी को एक सफल नीती बता कर केंद्र सरकार लोगो को मूर्ख बना कर पूँजीपतियो को मुनाफ़े की और बढ़ा रही है सरकार जितने भी कानुन लायी है उससे गरीबो को कुछ नही मिला सिर्फ पूंजीपतियों की जेब भरी है। अब सरकार मंडी बंद करने की योजना बना रही है जिससे किसान सीधे माल पूंजीपतियों को बेचे और पूंजीपतियों के मनमाफिक दामो पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हो । सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को बंद करने की योजना बना चुकी है... इसके द्वारा वो एक लाख करोड़ रूपया किसानो को देने से बच जायेगी वही किसान की जेब काटकर सरकार पूंजीपतियों की जेब भरेगी। सरकार कांट्रेक्ट खेती की बात करके भी गरीब किसान को उलझाना चाहती है जबकि सरकार द्वारा फसल बीमा का वादा किया गया था पर अभी तक नही मिला और न ही पूरी होने की उम्मीद है यूरिया संकट अभी भी खत्म हुआ वही सरकार मंडी की व्यवस्थाओ की सुधार की बात करने बजाय उसे बेचने की बात कह रही है ।रीना बोरारी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया तो हम सब मिलकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे । रैली में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष एहसान पटेल किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पटेल जनपद सदस्य यशवंत केलोदिया आदि भी शामिल हुए ।
Post a Comment