अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर में काफी लंबे समय से आवारा पशु नगर के मुख्य मार्गोंं पर विचरण करते हैं जिससे कई राहागीर चोटीले हुए हैं । नगर सहित जिले में आवारा पशुओं की भरमार है, पशु मालिक बेपरवाह होकर अपने पालतू जानवरों को आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं।
वहीं पशु रोड पर वहाने से भड़कने से मोटर साईकल व पैदल चलने वाले राहागिरों को चोट पहुंचा चुके हैं साथ ही अनेक राहागिरों को मौत की आगोश में समा चुके थे. मेघनगर नगर परिषद ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम चलाई है। जिससे नगर वासी को अब आवारा पशुओं से हो रही समस्याओं से समाधान मिल पाएगा। इस मुहिम के बारे में नगर परिषद अधिकारी श्री विकास डावर से चर्चा की गई तो बताया कि आवारा पशु जो गाय बैल है उन्हें क्षेत्र की गौशालाओं में ले जाया जाएगा साथ ही गधे, घोड़े जंगल में छुड़वाए जाएंगे ।
Post a Comment