अग्रि भारत समाचार से मुर्तुजा भाई बोहरा की रिपोर्ट
थांदलारोड । थांदलारोड (नौगामा) गांव में धर्म प्रेमियों द्वारा गणेश प्रतिमा का वितरण शुक्रवार को सुबह से ही ग्राम थांदला रोड नौगांव में सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री विकी भाई डोडियार द्वारा ग्राम पंचायत नौगांवा एवं गोपालपुरा के फलियाँ में गणेश प्रतिमा का वितरण किया गया ।
गणेश प्रतिमा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रामुधाक, उपसरपंच जय सिंह परमार, विशाल पंचाल, पूनिया भुलाया, यूथ कांग्रेस के विधानसभा महामंत्री दूल्हे सिंह झनिया, गोपाल चौहान रमेश खपेड एवम अर्जुन कपूर आदि उपस्थित रहे । एवं सभी ने श्री विक्की भाई डोडिया के इस कार्य की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment