Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट




मेघनगर  । रोटरी क्लब आजाद  झाबुआ एवं गोड़ी पारसनाथ मंदिर के कर्णधार रोटरी झोन 17 के असिस्टेंट गवर्नर एवं झाबुआ के समाज सेवी की प्रथम पंक्ति में विराजमान हने वाले एवं कई समाज सेवी संस्थाओं के नेतृत्व करता एवं झाबुआ की एवं झाबुआ के लोकप्रिय रो.संजय जी कांठी को व्यापारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयनित किया  साथ ही रोटरी क्लब झाबुआ मेन के पुर्व अध्यक्ष एवं साथ सेवी रो. हिमांशु त्रिवेदी को व्यापारी संघ झाबुआ के सचिव पद पर निर्विरोध चयनित किया व्यापारी बंधुओं ने दोनों रोटेरियन साथी को महत्व पुर्ण पद पर सुशोभित किया उसके लिए आभार एवं दोनों साथीयों को रोटरी मण्डलाध्यक्ष रो.कर्नल महेन्द्र मिश्रा , चयनित मण्डलाध्यक्ष रो.जिनेन्द्र जैन,नामिनी मण्डलाध्यक्ष रो.रितुग्रोवर रोटरी चेयरमैन रो.भरत मिस्त्री एवं रोटरी मंडल 3040 व रिजनल चेयर रो.बहादुर सिंह चौहान, रो.जयंत सिंघल,रो. मांगीलाल नायक रो.अजय रामावत,रो.यशवंत भण्डारी

रो.उमंग सक्सेना एवं

रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष रो.निलेश भानपुरिया सचिव महेन्द्र सोलंकी रो.विनोद बाफना एवं रोटरी क्लब अपना मेघनगर,रोटरी क्लब झाबुआ मेन,रोटरी क्लब अलीराजपुर रोटरी क्लब न्यु पेटलावद रोटरी क्लब जोबट ,रोटरी क्लब संजीवनी थांदला के सभी अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई एवं कुशल नेतृत्व की कामना की

Post a Comment

Previous Post Next Post