अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । रविवार को सहकार भारती का अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया गया जिसमे झाबुआ जिले में लंबे समय से सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे संजय श्रीवास और गणेश प्रजापत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया दी गयी है. दोनों ही लोगों को प्रदेश का प्रतिनिधित्व मिलने से सहकारिता और भाजपा की राजनीति से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है । प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह चौहान ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनुशंसा पर मेघनगर के संजय श्रीवास को प्रदेश संयोजक का दायित्व दिया गया एवं सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
नियुक्ति के बाद प्रदेश के अलग - अलग जिलों से सहकारिता और भाजपा से जुड़े लोगों ने दोनों को बधाइयाँ प्रेषित की है। बातचीत के दौरान श्री श्रीवास और श्री प्रजापति ने बताया कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए हम प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है, साथ ही हमारा प्रयास होगा कि सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ सहकार भारतीय संगठन को भी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में मजबूती प्रदान कर बेहतर और परिणाम लाने वाले काम किए जाए. नियुक्ति पर विशेष रूप से उमंग जैन, रामचंद्र मेडा , श्रीनाथ उपाध्याय , नूरा बारिया , सागरमल जैन ,कल्याण डामोर ,दर्शन नायक प्रांजल शर्मा, अशोक बंधु ,संजय पावेचा ,बाबूलाल पाटीदार नरेंद्र बामन , लालसिह भूरिया ने दोनों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
Post a Comment