संपादक -: मोहम्मद आमीन✍️
इंदौर । हाई कोर्ट बार एसोसिएशन 2021 के चुनाव का कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर एडवोकेट श्री विनय सराफ द्वारा घोषित कर दिया गया है, चुनाव इसी महीने 29 सितंबर को हाईकोर्ट में संपन्न होंगे।
घोषित निर्वाचन कार्यक्रम में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 7 सितंबर को, मतदाता सूची में नाम समाविष्ट करने हेतु दिनांक 9 सितंबर तक, अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 13 सितंबर, नामांकन पत्र जमा करने हेतु दिनांक 15-16 सितंबर,नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ती हेतु दिनांक 17 सितंबर, नामांकन वापसी हेतु दिनांक 19 सितंबर मतदान दिनांक 29 सितंबर और मतगणना भी इसी दिनांक को होगी।
*मतदाता सूची की बारीकी से की गई स्क्रुटनी*
इसके पूर्व विगत कई दिनों से इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की मतदाता सूची की बारीकी से स्क्रुटनी की गई ताकि सही और निष्पक्ष मतदाता सूची का निर्माण हो सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर एडवोकेट विनय सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन में सहायक निर्वाचन अधिकारियों के रूप में सुश्री मिनी रविंद्रन, गौरव छाबड़ा, मनीष जैन, पंकज वाधवानी, हिमांशु जोशी , राजेश खंडेलवाल, प्रसन्ना प्रसाद, सुधांशु व्यास, अरविंद यादव,आसिफ खान का सहयोग प्राप्त होगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनय सराफ द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्टेट बार काउंसिल की फोटो युक्त सूची एवं बार रिकॉर्ड के अनुसार सदस्यता सूची को बारीकी से जांचा गया है ताकि एक सही एवं त्रुटि विहिन मतदाता सूची से निष्पक्ष निर्वाचन हो सके। इस कार्य में अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं हाईकोर्ट बार कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment