Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट



थांदला । नगर के समीप स्थिर अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ इकाई थांदला के विद्यालय परिसर में सुभाष शर्मा स्मृति आर्य विद्या निकेतन के भवन का भव्य शिलान्यास समारोह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08 सितंबर बुधवार को किया जाना है। इस हेतु मंगलवार को दयानंद आश्रम पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। संस्था संचालन समिति प्रमुख विश्वास सोनी, श्रीमती संगीता सोनी, संचालक दया सागर, सह संयोजक जीवर्धन शास्त्री (राजस्थान), गुलाबसिंह निनामा कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिले के थांदला नगर में शिक्षा क्रांति में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इस भव्य आवासीय विद्यालय की नींव रखने श्रीमती सुषमा शर्मा चैयरमेन एस एस एजेंसी यूपी पधार रही हैं । कार्यक़म की अध्यक्षता श्री प्रकाश आर्य करेंगे मुख्य अतिथि क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर होंगे। श्री सुमुख शर्मा, श्री सुमंत शर्मा, श्री वेदप्रकाश आर्य, श्रीमती संगीता सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा के विशिष्ट आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भव्य आयोजन के प्रारंभ में दोपहर 03 बजे यज्ञ, 04 बजे ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक़म, इसके पश्चात 04:30 बजे शिलान्यास कार्यक़म सम्पन्न होगा। आचार्य दया सागरजी ने नगर के प्रबुद्धजन, समाजजन, मीडिया से अपील की है की दिनांक 08 सितंबर को नगर के दयानंद आश्रम में आवासीय विद्यालय सुभाष शर्मा स्मृति आर्य विद्या निकेतन के भवन की नींव रखी जानी है, जो कि आने वाले 03 से 04 वर्षो में विद्याध्ययन के लिये पूर्णरूपेण तैयार हो कर जिले का गौरव बनने जा रहा है। आप सभी कार्यक़म में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर नगर की गौरवशाली परंपरा को नया आयाम दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post