अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । आचार्य देव श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी म.सा. के दिव्य आशीष से मोहनखेड़ा जैन यात्रिक धर्मशाला प्रांगण स्थित भगवान श्री गौड़ी पार्श्वनाथ एवं गुरु मंदिर में पर्यूषण पर्व पूर्ण पूजा भक्ति व धर्म आराधना के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। पर्व के पांचवे दिन आज भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें भगवान के 14 सपना जी की बोलियां बोली गई जिसमें समाज जनों ने बढ़-चढ़कर बोलिया बोली यहां लक्ष्मी जी के सपना जी का लाभ सुरेश चंद जैन परिवार एवं पालना जी का लाभ अनमोल कुमार अजीत कुमार संघवी परिवार ने लिया भगवान की आरती का लाभ सम्यक कुमार सुनील कुमार संघवी मंगल दीपक एवं नाकोड़ा भेरू जी की आरती का लाभ सुरेश चंद्र जैन परिवार एवं गुरुदेव की आरती का लाभ राहुल जी गौतम जी मदन जी संघवी परिवार ने लिया।
भगवान के जन्म का वाचन सुनील पावेचा ने किया जन्म वाचन पश्चात जुलूस के रूप में सपना जी को मंदिर में विराजित किए एवं पालना जी को झूला कर यहां भगवान की 108 दीपों से आरती उतारी गई । आरती पश्चात विजेंद्र कुमार झामर परिवार द्वारा केसर व कुमकुम के छापे लगाए गए तत्पश्चात सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य हुआ इस अवसर पर भगवान व गुरुदेव की आकर्षक अंग रचना की गई कार्यक्रम का संचालन विनयराज चंडालिया ने किया एवं आभार अजीत संघवी ने माना एवं प्रभावना का लाभ राजी बाई संघवी परिवार ने लिया ।
Post a Comment