Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला/परवलिया । केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजना व अच्छी नीतियों से प्रभावित होकर परवलिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


जिसमे विशेष रूप से सरपंच उम्मीदवार रहे प्रकाश मुणिया शामिल हुये जो लंबे समय तक कांग्रेस में रहते पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे उनकी गाँव मे अच्छी पकड़ थी। इस मौके पर लगभग 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे प्रमुख कार्यकर्ता सर्व श्री जोगी मुणिया काना मुणिया, कान्तु मुणिया, प्रभु मुणिया, खुशाल मुणिया, कमलेश मुणिया, मांगीलाल मुणिया, मांगु मुणिया, रायसिंह मुणिया,शानू मुणिया, तानसिंह मुणिया, आशाराम मुणिया,तानसिंह मकवाना, नरेंद्र मुणिया सहित अन्य कार्यकर्ताओ को भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबर मंडल अध्यक्ष गोलु उपाध्याय ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर नगर पंचायत थांदला अध्यक्ष बंटी डामोर,सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा,जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया, सरपंच खुशाल सिंगाड़,मंडल महामंत्री सुनील पणदा, नरसिंह भाबर, अक्षय पाटीदार, कमलेश डामोर, पार्षद रोहित बैरागी,नादर मुणिया,सरपंचद्वय बालू खड़िया,सोहन सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post