अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । प्रतिभा के प्रदर्शन का अगर अवसर प्राप्त होता है और प्रतिभा निखारने के लिए उचित मंच मिलता है तो आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के नवयुवा वर्ग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन हर स्तर पर कर इस जिले का नाम रोशन कर सकते है । वैसे जिले के अनेक छात्र-छत्राओ, खिलाड़ियों, महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता व खेलो का प्रदर्शन जिला, संभाग, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक कर इस जिले का नाम रोशन किया है । वर्तमान में संभागीय स्तर बॉडीबिल्डिंग मिस्टर चेम्पियन शिविर 2021 का आयोजन मध्यप्रदेश बाडीबिल्डिंग एशियन इंदौर द्वारा रखा गया था जिसमे मध्यप्रदेश के अनेक बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनो ने भाग लिया । उक्त आयोजन में थांदला क्षेत्र के तीन युवाओं को भी अपनी किस्मत आजमाने का अवसर प्राप्त हुआ ओर तीनो युवा ने नम्बर वन का स्थान प्राप्त कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया ।
संभाग स्तरीय इस आयोजन में थांदला के जय जैन व चिराग बारिया तथा मेघनगर के तुषार बसोड़ ने शामिल होकर दमखम के साथ अपना वर्चस्व दिखाया तथा विजय प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया । थांदला क्षेत्र की समाजसेवी संगठनों ने युवाओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी । वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया, कुन्दन अरोड़ा, धर्मेंद्र पांचाल, मुकेश अहिरवार, सिद्धार्थ कांकरिया, रितेश गुप्ता, मनीष अहिरवार, कमलेश जैन, मुकेश भट्ट, कमलेश तलेरा आदि साथियों ने इस उपलब्धि पर नवयुवकों के प्रति उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट कर बधाई दी ।
Post a Comment