मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों की चैकिंग पर 02 बसे, 01 ऑटो, एक टैक्सी बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर जप्त की गई। इस दौरान बस क्रमांक up75m9451 को थाना मेघनगर खड़ी करवाया गया। लगभग 05 घंटे की मशक्कत के बाद 44 यात्रियों को अन्य 02 बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थल भिंड, ग्वालियर भेजा गया। इस दौरान कमांडेन्ट गुलाब सिंग का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने तुरंत 03 सैनिक उपलब्ध करवाए। यात्रियों को सकुशल बसों में बैठाने हेतु थाना मेघनगर में पदस्थ सूबेदार कमल सिंग ने बहुत मदद की, जिससे सभी यात्रियों को सकुशल भेजा जा सका। इसके अतिरिक्त एक पिक अप में सवारी पाए जाने पर 2000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। परिवहन विभाग अधिकारी द्वारा वाहन चालकों को
वाहन के दस्तावेज पूरे रखने के निर्देश भी दिए। नहीं रखने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment