अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । रविवार को शिक्षक दिवस के इस महान एवं पावन पर्व पर म, प्र पेंशनर्स एसोसिएशन जिला ईकाई बुरहानपुर के तत्वावधान में एक कार्यक्रम रोटी बैंक के कार्यालय सनवारा बुरहानपुर में आयोजित कर जहां शिक्षकों का आदर सम्मान पुष्पगुच्छ ,रूमाल श्रीफल देकर किया गया तथा उन्हें बधाई भी दी गई।
इस अवसर पर श्री अता उल्ला खान पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में परस्थितियों एवं कोविड को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नहीं किया जा कर मात्र ६ शिक्षकों को ही सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक यू ,टी, महाजन,श्री मो,जैबा शरीफ श्रीमति प्रतिभा तुलसकर, श्रीमति ममता ठाकुर,श्रीमति सुनंदा गावनदे,श्रीमति निकहत अफ़रोज़ एसोसिएशन के सचिव श्री उमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री रामदास सगरे सह सचिव श्रीमती मंगला दुबे, श्रीमति सरोज ठाकुर, अंजू काटरवार श्रीमती किरण बोर्डे, श्रीमति ममता कौरव, सुरखा पाटिल, सुरेखा सिंधे,श्री संजय सिनदे रोटी बैंक उपस्थित थे।
Post a Comment