अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला बुरहानपुर जहाँ पर्यटन के क्षेत्र में चहुमुखी विकास कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार एवं विकास के प्रति निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। विकास की इसी श्रृंखला में जिलेवासियों के लिए एक सुखद खबर आयी है कि उपचार के दौरान सीटी स्केन जाँच हेतु अब किसी प्रायवेट हॉस्पिटल या अन्य राज्यों /जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। सीटी स्केन जाँच की सुविधा शासकीय जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में शीघ्र प्रारंभ होने वाली है।
शनिवार को कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के द्वारा सीटी स्केन मशीन का विधिवत पूजन संपन्न हुआ। आर.एम.ओ. डॉ.प्रतीक नवलखे ने बताया कि सीटी स्केन मशीन अभी टेस्टिंग मोड में संचालित रहेंगी। टेस्टिंग के उपरांत प्राप्त निर्देशानुसार सीटी स्केन मशीन का वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया जायेगा तथा आम नागरिकों को इसकी सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी।
Post a Comment