अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा टीकाकरण महाअभियान -4 जिसमें दिनांक 25, 26 एवं 27 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शत प्रतिशत टीकाकरण जिले में हो और झाबुआ जिले को सुरक्षित करने के लिए पत्रकारों से अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आव्हान किया। जिले के सम्मानिय पत्रकारों द्वारा निरंतर टीकाकरण में जो सहयोग दिया जा रहा है। उसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। श्री मिश्रा ने जिले के पत्रकारों से अपील कि है की जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो एवं जिले का हर नागरिक सुरक्षित हो इस अभियान में जिले के समस्त जिला अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का सम्पूर्ण अमला, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, व्यापारी संगठन के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। मीडिया से अपील कि है कि अधिक से अधिक प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक माध्यम से आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करे। इस पत्रकार वार्ता में जिला चिकित्सालय झाबुआ से श्री डॉ. राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम अधिकारी, पत्रकार एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र नाहर, श्री सचिन बैरागी, श्री हिमांशु त्रिवेदी, श्री अमित शर्मा, श्री नवनीत त्रिवेदी एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
Post a Comment