Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट

देवास । मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 27 सितम्बर 2021 से पूरे प्रदेश सहित जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान -04 चलाया जायेगा। वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्यक्षता में धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम श्री महेन्द्रसिंह कवचे, शहर काजी श्री नोमान अहमद अशरफी, सहित धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि वैक्सीनेशन महा-अभियान के दौरान जिले के ब्लॉक/ग्राम/वार्ड स्तर पर सभी के सक्रिय सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रेरित कर वैक्‍सीनेशन कराना है। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में वैक्सीनेशन केन्द्रों तथा वैक्सीनेशन सत्रों का निर्धारण किया जा रहा है। इन केंद्रों पर छूटे हुए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह कर केंद्रों पर भेजा जाएं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी से कहा कि सभी प्रतिनिधिगण के अलावा जिलेवासी भी आमजन से वैक्सीन लगाने के अपील करें तथा अपने प्रेरक संदेशों को सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन महाअभियान - 04 में सभी की सहभागिता से प्रथम डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना है। इसके साथ ही दूसरे डोज के लिए भी नागरिकों को प्रेरित करना है। इसके लिए सभी संदेश देकर लोगों को जागरूक व प्रेरित करें। उन्होंने सभी से टीम वर्क के रूप में कार्य करने की भी अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post