अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मप्र युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रान्त भूरिया जी और युथ कांग्रेस जिला प्रभारी पुनीत सिंहपारिया झाबुआ जिलाध्यक्ष विजय भाबोर की अनुसंशा पर युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री के पद पर अमन शैख की नियुक्ति दी गयी है। अमन शैख के जिला महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया मेघनगर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यामीन शेख एवं कांग्रेस के अनूप भंडारी अली असगर बोहरा, अमित लालवानी, मेहबूब गडुली,शाहरुक खान, सुफियान, सोहेल,यूसुफ नन्हे खा, मांगू भाई, अनसिंह वसुनिया, राजा मानसिंह, जोसफ, राजू,और नगर के सभी युवाओं और लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment