Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

  

झाबुआ । जिले के बेरोजगार युवाओं  को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्षन में दिनांक 30.09.2021 को प्रातः 11ः00 से अपरान्ह 03ः00 बजे तक प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र,भोला कॉम्प्लेक्स, नवापाडा रोड, चर्च गली थान्दला,जिला-झाबुआ में जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। 

जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता- 5वीं से 12वी आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस जॉब फेयर  के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 600 से अधिक उपलब्ध पदों पर भर्ती के लिये चयन हेतु 5 से 8  निजी क्षेत्र की कम्पनियों की उपस्थिति सम्भावित है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को अनुमानित 6000/- से 15000/- मासिक वेतन पर कार्य करने हेतु भर्ती किया जावेगा। जॉब फेयर में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्पनियों के भर्ती अधिकारियों से अन्य जानकारी के लिए साक्षात्कार के समय विस्तृत चर्चा कर सकते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post