अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । जिले के नानपुर ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ, कथा के प्रथम दिन पंडित दीपक उपाध्याय जी के सानिध्य में मंगल कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई। स्थानीय राम मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुई।
शोभायात्रा का फूलों से स्वागत किया। नगर में समाज के कई परिवारों ने भागवत पोथी का विधि विधान से पूजा अर्चना की। साथ ही मालवा माटी के आचार्य पंडित दीपक उपाध्याय का तिलक पुष्प माला से स्वागत किया। स्थानीय राठौड़ धर्मशाला कथा स्थल पर मंगल कलश एवं श्रीमद्भागवत की स्थापना की गई। श्राद्ध पक्ष में हर वर्ष होने वाली भागवत कथा में अपने पूर्वज की स्मृति में दान दिया उन दानदाताओ का वीर दुर्गादास राठौड़ भागवत कथा समिति किया सम्मान कथा स्थल पर वालीपुर धाम से पधारे गुरुवर 1008 श्री योगेश जी महाराज के दर्शन लाभ व आशीर्वाद मिला । इस अवसर पर नगरवासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दिव्य समारोह में अपनी हाजरी लगाई संचालन अलीराजपुर से पधारे कमल भाई राठौड़ ने किया।
Post a Comment