अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । बेजुबान पक्षियों के दाना-पानी व पर्यावरण जीव कालचक्र सहजने की दिशा मे लंबे समय हम प्रयासरत हैं। पक्षियों के कलरव व चहचहाहट पर्यावरण में माधूरय घोलें , पक्षियों की विभिन्न विलिप्त प्रजातियों की सुरक्षा एवं जीव दया इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने नगर समाजसेवियों के जन सहयोग से द्वारा चार अलग अलग चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर पक्षी घरौंदा एवं पंछियों के लिए दाना पानी केंद्र की व्यवस्था स्थाई प्रकल्प के रूप में स्थापित की है। उक्त आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम होटल स्नेह पेलेस में होगा ।
रोटरी कलब अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितंबर बुधवार शाम पंछी घरौंदा शुभारंभ आयोजित होगा इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में पंछी बचाओ अभियान की मध्य प्रदेश ब्रांड एंबेसेडर एवं मिस इंडिया 2021 श्रीमति शीतल चौहान , नेल्सन मंडेला अवार्ड से हाल में नवाजी गई डॉक्टर लीला पडियार ,एस डी एम अनिल भाना , सी एम ओ विकास डाबर व मंडल अध्यक्ष भाजपा समाजसेवी सचिन प्रजापति गौरवशाली अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। पर्यावरण संरक्षण पक्षियों की सुरक्षा जीव दया पर कार्य करने वाले समाज के युवाओं का सम्मान भी इस आयोजन में होगा उक्त आयोजन में रोटरी क्लब के सचिव महेंद्र सिंह सोंलकी व रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Post a Comment