Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से हिसामुद्दीन मंसूरी की रिपोर्ट

अजमेर ।  किशनगढ़ (जिला अजमेर) रीट  (REET) परीक्षा 2021 दिनांक  26/ 9/ 2021 को आयोजित  रीट (REET) परीक्षा में  मुस्लिम भाई बहन का एग्जाम सेंटर किशनगढ़ जिला अजमेर आया उन सभी मुस्लिम भाई बहनों के लिए दिनांक 25/9/2021 शाम व दिनांक 26/9/ 2021 तक रहने व खाने की व्यवस्था आल इंडिया मंसूरी समाज़ संस्थान राजस्थान द्वारा  (बाहर से आने वाले तमाम मुस्लिम बच्चो ओर उनके साथ आने वाले परिजन के लिए) निशुल्क उपलब्ध कराई गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ अहमद मंसूरी प्रदेश सरपरस्त हाजी बुन्दु खान मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष महबूब अली मंसुरी हाजी हिसामुद्दीन मंसूरी जिलाध्यक्ष अजमेर 

जिला उपाध्यक्ष इकबाल मंसूरी मुजफ्फर हुसैन  मंसूरी शाहबुद्दीन मंसूरी यूनुस मंसूरी हरमाड़ा रियाज मंसूरी अयूब मंसूरी अलीमुद्दीन मंसूरी अतीक मंसूरी वसीम राजा मंसूरी फिरोज भाई आरिफ भाई फरीद भाई डॉक्टर साहब अजमेर जावेद मंसूरी सभी ने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों का हौसला अफजाई किया। कोटा बारा झालावाड़ चितौड़ राजसमंद उदयपुर नीमच उदयपुर सुजानगढ़ जयपुर से अभ्यार्थी आए। बाहर से आए हुए स्टूडेंट को सेंटर तक लाने ले जाने की व्यवस्था जिला अध्यक्ष हाजी हिसामुद्दीन और उपाध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने की जयपुर की व्यवस्था आल इंडिया मंसुरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी महबूब भाई ने जयपुर में बाहर से आने वाले अबयार्थी को  मुस्लिम मुसाफिर खाने वह कही अन्य जगहों पर रहने की व्यवस्था कराई  वह उनकी हौसला अफजाई की उनकी खेर खवाई की सभी बच्चे बहुत खुश हुये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post