Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । नगर में शुक्रवार को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन  ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के साथ नगरीय क्षेत्र के लोगों को भी श्री गणेश की प्रतिमाएँ वितरित की.  उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन के साथ पूरे परिवार ने दोपहर 1:00 बजे के पहले शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर पहले श्री गणेश की मूर्तियां कन्याओं को वितरित की उसके पश्चात बड़ी संख्या में विकासखंड के अलग-अलग ग्रामीण अंचलों से पहुंचे ग्रामीणों को भी मूर्तियों का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि समाज सेवी श्री जैन लंबे समय से प्रतिवर्ष श्री गणेश चतुर्दशी पर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के लोगों को श्री गणेश की प्रतिमाओ का वितरण करते है।

बातचीत के दौरान श्री जैन ने बताया कि वर्तमान में यह अत्यधिक आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक वातावरण मजबूती के साथ बना रहे. ऐसा करने से जहा भारत का धार्मिक लोकतंत्र मजबूत होगा वही ग्रामीणों में भी धर्म के प्रति जागरूक आएगी । पूर्ण श्री गणेश की प्रतिमा लेने आए ग्रामीणों और नगरी क्षेत्र के लोगों से विनम्र आग्रह भी किया कि सभी लोग विधि विधान के साथ श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रतिदिन उनकी महाआरती भी करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post