Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में सामाजिक कार्यों के पर्याय के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्व. रूस्तमसिंह चरपोटा के जन्मदिवस की स्मृति में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 सिंतबर से ग्राम झापादरा में होगा। रूस्तम सिंह चरपोटा मित्रमंडल के राजेश चरपोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. रूस्तम सिंह चरपोटा इस अंचल में किसी पहचान के मौहताज़ नहीं है। कोरोना काल में उनका असामयिक निधन क्षेत्र के लिए अपूर्ण क्षति है। उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाए रखने के लिए उनके जन्मदिवस पर पारंपरिक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संरक्षक बालू चरपोटा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 21111/- रूपए जिला पंचायत सदस्य कमलेश मचार की ओर से दिया जाएगा। वहीं द्वितीय ईनाम 11111/- रूपए मानसिंह वसुनिया मदरानी व तृतीय पुरस्कार 5555/- रूपए  गुलाब सिंह निनामा पिपलोदा की ओर से दिया जाएगा। सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति भी कार्यक्रम में सहभागी है। समिति के दौला डामोर, धर्मेंद्र राठौड़  आदि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंट्री फीस 500/- रूपए रखी गए है। साथ ही उन्होंने अंचल की कब्बडी टीमों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रतियोगिता को रोमांचक बनाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post