Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

इंदौर । प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर 10 सितंबर सुबह 11 बजे से सांवेर विधानसभा के ग्राम कदवाली बुजुर्ग की धर्मशाला में  कॉंग्रेस नेता रीना बोरासी सेतिया के नेतृत्व में किसान महासम्मेलन  का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भारी संख्या में अन्यदाता शामिल होंगे ।

कॉंग्रेस नेता रीना बोरासी सेतिया ने बताया कि चारो तरफ भरस्टाचार व्याप्त है।प्रदेश का अन्यदाता परेशान है। कमलनाथ जी ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया था।लेकिन बीजेपी ने  बैंक में उन्ही किसानों को डिफाल्टर घोषित कर दिया।ताकि भविष्य में कभी लोन नही ले सकता।बदले की राजनीति कर रही सरकार। किसान आज खुदकुशी करने को मजबूर है।

1 फसल बीमा का पैसा सही समय पर नही मिल रहा।

2 बीज  और खाद की सही समय पर  पूर्ति नही हो रही।

3 भंडारण की  भारी समस्या है।

 फसल का सही समय पर समर्थन 4मूल्य पर  खरीदारी नही हो पा रही है।


4।वह अपनी उपज सही समय पर नही बेच पा रहा ।


5 मानक बीज सही समय पर नही मिल रहा।

6 खाद बीज समय पर नही मिल रहा।मिलावटी समान मिल रहा।

7 बीज गुणवत्ता वाला नही मिल रहा।

8 फसल बीमा योजना का पैसा नही मिल पा रहा।

9 ऋण माफ करके डिफाल्टर  कर दिया जिससे दोबारा लोन नही ले पाएंगे।

10 प्रधानमंत्री योजना के तहत जो स्वरोजगार योजना का पैसा मिल रहा है।उसका लाभ इन किसानों को नही मिल रहा।भरण पोषण के लिए परेशान है।बैको ने लोन देने से मना कर दिया।

किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post