अग्रि भारत समाचार से अमन वर्मा की रिपोर्ट
मंडलेश्वर । प्रदेश युथ कांग्रेस के आव्हान पर महेश्वर विधानसभा युथ कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जिसके अंतर्गत आज युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधानसभा के नगर मंडलेश्वर में बस स्टैंड पर एकत्रित हो कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया । विधानसभा अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने बताया की देश बहुत ही विषम परिस्थिति में है आज देश के युवा को रोजगार की सख्त आवश्यकता है और सरकार में बैठे लोग उन्हें पकोड़े का ठेला लगा लो जैसे जुमले बता कर उनकी इस परिस्थिति का मजाक बना रहे है । इस आयोजन में युथ कांग्रेस जिला महासचिव अकील शेख महेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब (मोंटी)कुरेशी मंडलेश्वर नगर अध्यक्ष मोहनीश राठौड़ NSUI विधानसभा अध्यक्ष सतीश केवट,सलमान खान ,सतीश चौहान,राज जैन,सुनील हिरवे दीप सेप्टा नोशद अली सहित अन्य युथ कांग्रेस साथी उपस्थित थे ।
Post a Comment