Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ जावेद खान की रिपोर्ट

नलखेड़ा । भाजपा मंडल नलखेड़ा की कामकाजी बैठक रेन बसेरा  में सोमवार  को सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक में पं.दीनदयाल जी व श्यामाप्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत मंडल महामंत्री बिरम मालवीय ने किया।  स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया ने बताई । बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री कैलाश जी कुंभकार थे। विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी अनिल जी मंडावरा ,  जिला मंत्री मुकेश लोड़ा , जिला सकार्यालय मंत्री मोहन नागर , पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथूलाल जी परमार थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री कुंभकार ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का 7 अक्टूबर को लगातार 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। सभी कार्यक्रम को बूथ स्तर एवं मंडल स्तर प्रभावी रुप से सफल बनाने के लिए कार्यक्रम प्रभारी अपने अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्य लेकर कार्य करें। जिससे निश्चित रुप से कार्यक्रम प्रभावी रुप से सफल होगें।लोकतंत्र में जननेता के रूप में यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है। यह प्रधानमंत्री की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। सभी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ प्रत्येक वर्ष श्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। श्री अनिल जी मंडावरा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी के रुप में जानी जाती है।पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यवस्था के तहत कार्य करने के लिए दायित्व दिया जाता है।कार्यकर्ता अपने अपने दायित्व पर शत प्रतिशत खरे उतरने के लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करें । सेवा और समर्पण अभियान को लेकर मंडल पदाधिकारियों को कार्यक्रम प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस अवसर पर अपेक्षित जिला मंडल पदाधिकारी ग्राम केंद्र पालक संयोजक मोर्चे के मंडल अध्यक्ष स्वास्थ्य स्वयंसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री रितेश सोनी ने किया। व आभार मंडल महामंत्री बीरम मालवीय ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post