अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । श्री ललित जैन नवयुवक मंडल की साधारण सभा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत,सचिव प्रदीप गादिया,नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण पालरेचा,चिराग पीचा व अखिल भारतीय श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेश शाहजी के मार्गदशन में व वर्तमान नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पीचा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।साधारण सभा का प्रारंभ नवकार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ।नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कपिल पीचा व पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया।
श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत,सचिव प्रदीप गादिया व अखिल भारतीय श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेश शाहजी ने निवर्तमान अध्यक्ष कपिल पीचा के कार्यकाल में हुए कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की वही निवर्तमान अध्यक्ष कपिल पीचा ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी नवयुवक मंडल के सदस्यों के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया। नवयुवक मंडल के निवर्तमान सचिव जितेंद्र सी.घोड़ावत ने बताया कि सभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वानुमति से रवि लोढ़ा को नवयुवक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया।उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त अध्यक्ष रवि लोढ़ा उपवास से अपने प्रथम वर्षीतप की आराधना भी कर रहे है। वही सचिव पद पर संदीप शाहजी व कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश श्रीश्रीमाल का चयन किया गया।समकित तलेरा व अजय सेठिया को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने कहा कि शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा।इस अवसर पर मंडल के सदस्य नितेश व्होरा,गौरव लोढ़ा, प्रफुल्ल तलेरा,अंशुल लोढ़ा, मयंक श्रीश्रीमाल,चिराग घोड़ावत,चर्चिल गंग, अंकुर शाहजी,अंजल शाहजी, अखिल व्होरा,प्रतीक पावेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।सभा का संचालन नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष कपिल पीचा ने किया।
Post a Comment