Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट

देवास । कर्नाटका के बेलगाम शहर में 81 घण्टों तक निरंतर स्केटिंग चलाने का एशियन वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा, जिसमें देवास के तन्मय मेहता भी बनने वाले वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा होंगे । तन्मय मेहता के कोच संदीप जाधव ने बताया कि उक्त बनने वाले वर्ल्ड रिकार्ड में तनमय के शामिल होने से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । बनने वाले वर्ल्ड रिकार्ड में हिस्सा लेने जाने से पूर्व तनमय का स्वागत उत्कृष्ट विद्यालय में दो दिवस तक आयोजित किया गया । देवास रोलर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष प्रतीक शास्त्री और उनकी टीम देवांश मोदी, रवि वर्मा, अभिनंदन, उर्वीश कुमावत, सौरभ जैन, अनिकेत, निश्चय जैन, शिवांशु  ने तनमय को 5100 रू. की राशी प्रदान की स्वागत समारोह में अतिथि के रूप में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास के सचिव दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह बैस,  पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, प्रयास गौतम, मकसूद अली, दिपेश कानूनगो, मिर्जा मुशाहिद बैग,  विशाल शिंदे, अभय श्रीवास, दुर्गेश यादव, पवन यादव, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, सूरज बामनिया, रितु राज सिंह, ऋतिक मुकाती, राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, आलोक सिंह, निखिल सिंह मेहर, तानिस्क राणा, देवराज सांगते, साक्षी चौहान, महक पटेल, रश्मि ठाकुर  ने उपस्थित होकर तन्मय का स्वागत किया । इस अवसर पर पवन पाटिल, किरण राव, खुश्बू पाटिल, अश्विनी जाधव, महेंद्र सिंह दलवी, अश्विन आशापुरे, रवि सिंग आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post