अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधायक वीरसिंह भुरिया ने एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया को शासकीय महाविद्यालय मेघनगर का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उन्हें नियुक्ति-पत्र विधायक कार्यालय पर स्वयं थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया ने प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ज्ञातव्य रहे कि रोशन बारिया भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अनेक पदो पर होकर वर्षों से कॉलेज की राजनीति में सक्रिय है। साथ ही महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं की प्रत्येक समस्याओं और मांगों को सत्त ज्ञापनों, धरना, रैली आदि के माध्यम से शासन - प्रशासन तक रखकर उनके निराकरण की पहल की है। वह युवक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। जिला उपाध्यक्ष श्री बारिया ने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और लगनता के साथ निर्वहन करेंगे । उनके मनोनयन पर उन्हें युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, nsui जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख़, विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा युवक कांग्रेस कोषाध्यक्ष अमित ललवानी, शाहरुख खान महिला सेवादल जिला अध्यक्ष सायदा भाबोर,युवक कांग्रेस के अमन शैख, अरुण ओहारी,अनसिंह वसुनिया, पार्षद, कलसिंह भुरिया, कालू बासोड़, राकेश गामंड, राधेश्याम सोलंकी, गंगा वसुनिय आनंदी पडियार, मेहबूब गडुली आई टी सेल के विजय डामोर,लखन डामोर, मसुल भूरिया राजा मानसिंह, जोसफ, सोंटा, पंकज बासोद, संगीता कटारा ओर सभी कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
Post a Comment