अग्रि भारत समाचार से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट
खातेगांव । पुलिस एवं जनता के बीच दूरी को कम करने के साथ- साथ पुलिस पर जनता विश्वास कैसे करें, जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके आम जनमानस के बीच में संवाद के माध्यम से जनता को कानून के बारे में वह साथ ही प्राकृतिक और जीवन के सिद्धांतों को किस प्रकार आत्मसात किया जाए। इस बारे में जनसंवाद के माध्यम से खातेगांव बस स्टैंड पर खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार एवं पुलिस ने जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से सीधा संवाद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एवं लोगों से पुलिस प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकें इसके लिए एक नया नवाचार स्थापित किया है। फरियादी को अधिक से अधिक संतुष्ट करना पुलिस का उद्देश होगा वही लोगों को इस बात की भी समझाइश भी दी जाएगी वह पुलिस पर विश्वास करें एवं फिजूल में यहां वहां सिखाते कर अपना एवं पुलिस का समय एवं धन बर्बाद ना करें। थाना प्रभारी परमार ने कहा कि प्राकृतिक से सभी को समान रूप से हवा पानी और सूर्य का प्रकाश मिलता है । उसमें जब कोई भेदभाव नहीं तो हम आपस में क्यों भेदभाव करें सभी लोग मिल जुल कर रहे आपसी भाईचारा प्रेम बनाए रखें घर परिवार और समाज में सभी लोगों को अपने बड़ों का आदर करना चाहिए आपने कहा कि हर व्यक्ति को संविधान के कर्तव्यों के हिसाब से अपने कर्म को करना है।
Post a Comment