अग्रि भारत समाचार से कादर शेख रिपोर्ट
थांदला । हिंदू युवा जनजाति संगठन ब्लॉक थांदला की बैठक हनुमान मंदिर नाहरपुर खेजडा बैठक करके थांदला मंडल की कार्यकारिणी घोषित करी साथ ही, आगामी कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर के दिन जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में धूमधाम से मनानी है,संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अकलेश रावत ने संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,कहां की हमारे जनजाति क्रांतिकारी हमारे राष्ट्र के गौरव है, हमें उनका सम्मान करना एवं हमें उनकी जन्म जयंती धूमधाम से मनाना है। हमारी सनातन संस्कृति परंपराएं उन को जीवित रखना है साथ ही हमारे जनजाति आदिवासी क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी धर्मांतरण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उसको भी हमें खत्म करना है। हमारे आदिवासी युवाओं को हमें साथ ही साथ रोजगार के पथ पर अग्रसर करना एव सरकार द्वारा दी जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को हमें घर-घर तक पहुंचाना है। थांदला ब्लॉक अध्यक्ष सरसू भटेरा एवं महामंत्री सोनू वसुनिया ने मंडल थांदला की कार्यकारिणी घोषित करी,जिसमें मंडल अध्यक्ष नितेश वसुनिया, मंडल महामंत्री रामचंद्र कटारा,मंडल उपाध्यक्ष अमित डामोर,महामंत्री उमेश मेडा,मंडल कोषाध्यक्ष विकेश वसुनिया होंगे, आदि सभी कार्यकर्ताओं की घोषणा करी
जिसमें संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अकलेश रावत, मुकेश बामनिया, ब्लॉक अध्यक्ष सरसू भटेरा,महामंत्री सोनू वसुनिया,मुकेश भूरिया, कमलेश वसुनिया,अरविंद मचार, नीलेश वसुनिया, बहादुर वसुनिया, कमलेश सोलंकी,छगुसिंह कटारा, राकेश मेडा,अनिल मचार,रवि वसुनिया,परेश मचार, उमेश भटेरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Post a Comment