अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ के 11 खिलाडियों ने 16वीं सीनियर राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप, दिनांक 17-18 सितम्बर 2021 जबलपुर में भाग लिया, प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडी श्री विभोर व्यास ने इण्डियन राउण्ड में 30 मीटर में स्वर्ण पदक एवं ओवरआल में कांस्य पदक एवं कु0 जान्हवी देशमुख 16 वी सीनियर राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 जबलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये चयनित हुई हैं । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के 02 खिलाडियों विभोर व्यास एवं कु0 जान्हवी देशमुख, दिनांक 01-10 अक्टूबर 2021 के मध्य होने वाली 40वी एनटीसीपी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप टाटानगर जमशेदपुर (झारखण्ड) के लिये चयनित हुए हैं । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, श्री जयन्तीलाल परमार तीरंदाजी प्रशिक्षक, श्री अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह आदि के द्वारा बधाई दी गई एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने हेतु शुभकामनायें दी गई ।
Post a Comment