अग्रि भारत समाचार आलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल की प्रतिनिधि संस्था साहित्य अकादमी द्वारा श्री शरद क्षीरसागर (प्राचार्य शा.हाईस्कूल राजावाट) को आलीराजपुर जिले में गठित पाठक मंच का संयोजक मनोनित किया है।
उल्लेखनीय है, की म.प्र.संस्कृति परिषद एवम साहित्य अकादमी द्वारा साहित्यिक, रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा पुस्तक एवं पठन परम्परा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से म.प्र. के समस्त जिलों एवं तहसीलों में पाठक मंचों की स्थापना कर प्रकाशित पुस्तकों की समीक्षा गोष्ठियों के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। इसी उद्देश्य के तहत म.प्र. संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ विकास दवे द्वारा उपरोक्त पाठक मंच स्थापित कर संयोजकों की नियुक्तियां की गई है। आलीराजपुर के अतिरिक्त तहसील चंद्रशेखर आज़ाद नगर में श्री नीलेश शाह, तहसील सोंडवा श्रीमती पूर्णिमा व्यास, तहसील कट्ठीवाड़ा श्री दिग्गविजयी सिंह मेवाल एवं तहसील जोबट में श्रीमतीं ममता सोनी पाठक मंच के संयोजक नियुक्त किये गये हैं।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पाठक मंच के संयोजक श्री शरद क्षीरसागर ने बताया, की साहित्य अकादमी द्वारा पाठक मंचों को प्रतिमाह दो साहित्यिक पुस्तकें तथा चार मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिन पर गोष्ठियों के माध्यम से समीक्षाएं आमंत्रित की जाएगी। श्रेष्ठ समीक्षाएं म.प्र. हिंदी साहित्य परिषद की प्रतिनिधि पत्रिका साक्षात्कार में प्रकाशित होगी।
पाठक मंचों की स्थापना एवं समस्त संयोजकों की नियुक्ति पर जिले के सभी साहित्यकार, लेखक, शिक्षकों एवं साहित्यप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Post a Comment