Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शंफकत दाऊदी की रिपोर्ट

Come, protect the nation and get your vaccination done.

अलीराजपुर । आप सभी को प्रतिदिन कोविड19 के टिके के लिए निवेदन और सूचना हमारे वाट्सअप, फेसबुक, लिंक मीडिया और अखबारों के माध्यम से करते आ रहे है l जिस किसी भाई बहनों ने कोविड का प्रथम या द्वितीय टिका नही लगवाया है वो जल्द से जल्द टिका लगवाकर परिवार, गांव, शहर, प्रदेश और देश को इस महामारी से मुक्त करवाये l साथ ही आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको और अपने बच्चों को सुरक्षित रखे l नानपुर में 18 से 44 वर्ष उम्र के कुल 2286 टिके लगना थे लेकिन अभी तक 3000 प्रथम डोज और 465 द्वितीय डोज लगे है l 45 से 59 वर्ष के 745 टिके लगना थे लेकिन 735 प्रथम डोज और 381 डोज द्वितीय लगे है l 60+ वर्ष के 403 का टारगेट था जिसमे 490 टिके प्रथम डोज और 149 द्वितीय डोज ही लगे है l जो हमारे गांव के लिए विचारणीय है l अब आंकड़ो पर ध्यान दे तो लक्ष्य से अधिक हो चुका है l इसका मुख्य कारण है जब शासन और प्रशासन ने जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया उसमे अलीराजपुर, जोबट, खट्टाली, आम्बुआ, कुक्षी, ढोलिया, आली, बडवानी, निसरपुर, मनावर आदि कही जगह के लोगो ने नानपुर आकर टिके लगवाये है l अभी भी नानपुर के लगभग 50 प्रतिशत लोगो ने टिके नही लगाये है जो सोचनीय और विचारणीय विषय है l साई सेवा समिति और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर सभी समाजजनों, सभी सामाजिक संस्थाओं और सभी जागरूक नागरिको से निवेदन करती है कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारे देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करे l आप जल्द से जल्द कन्या परिसर छोटे साई मंदिर के पास प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाकर कोविड19 का टीका अवश्य लगवा कर सहयोग करे l




Post a Comment

Previous Post Next Post