अग्रि भारत समाचार से दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट
इन्दौर । कोरोना महामारी के समय जब किसी का भी कोई फोन आया तो की रेमडेशिविर से लेकर बल्ड आक्सीजन,दवा, गोली से लेकर हर तरह की मदद अदभुत फाउन्डेशन के सभी मेम्बर रात को सोने से पेहले हर फोन मे आये जरूरत मन्दो के मेसेज देख कर बात कर के जब तक उन की मदद ना हो तब तक नही सोते थे।
अदभुत फाउंडेशन ने आज उन सभी कोरोना योद्धाओ जीन्होने मदद की उन सब का सम्मान समारोह द्वारका गार्डन अन्नपूर्णा रोड पर आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि एडिशनल एस.पी. प्रशांत चौबे, कारगिल वार के हीरो रिटायर्ड कर्नल विरेंद्र मिश्र, समाज सेवी जया श्रीवास्तव .मुख्य रूप से उपस्थित थे, जिसमे कोरोना योद्धाओ का सम्मान के साथ ही समाज मे चल रही बुराई घरेलू यौन शोषण पर आधिरत एक नाट्य का मंचन भी टीम अनवरत के कलाकरों दुवारा किया गया जिसे का निर्देशन नितेश उपाध्याय दुवारा किया गया था । यहा आये सभी लोगो ने इस नाटक की प्रस्सां की ।
कार्यक्रम का संचालन परिधी राठौर ने किया, अध्यक्षता सिद्धार्थ शर्मा ने की,
हेमन्त प्रजापत ,पौरुष मिश्रा, सिद्धी माथुर,आशिष मौर्य, अवनी प्रजापत एवं निशा सिंह सितारे, शलीम शेख ,ने यहा आये सभी अतिथियों का आभार माना।
Post a Comment