मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
बुरहानपुर । सैयदना मुफ्दल सैफुद्दिन साहब के निर्देश पर समाज शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया। अंजुमन ए जक्वी के प्रवक्ता मु. तफ्फजुल मुलायमवाला ने बताया कि बोहरा समाज का आठवां कोविड वैक्सिनेशन कैंप जमात अंजुमन ए जकवी के उमूर सेहत कमेटी ने लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी के सहयोग से दाउदपुरा स्थित हुशामी बाग जमात खाना में आठवां वेसिनेशन कैंप लगवाया जिसमें बोहरा अनुयायियों को वेसिनेटेड कर शत प्रतिशत का वैक्सिनेशन हो गया।
लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी अध्यक्ष तसनीम मर्चेंट ने बताया के इस कैंप को सफल बनाने में जमात ज्वाइंड सेक्रेट्री जफर भाई खान बहादुर, उमुर सेहत कोर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, मंसूर सेवक, तलोबा से फखरुद्दीन मुलायमवाला,मुस्तफा नजमुद्दीन,शब्बीर बादशाह, ताहा सैफी का विशेष योगदान रहा।
उमुर सेहत कोर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट ने कलेक्टर प्रवीण सिंह निगम उपायुक्त एस.के.शिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी शकील अहमद,
टीकाकरण अधिकारी भूषण शास्त्री का समाज के और से विशेष आभार व्यक्ति किया
शिविर में निगम उपायुक्त एस. के.शिग,उप उपायुक्त सलीम खान, सिटोले ने टीकाकरण का जमात खाना पहुक कर मुआएना किया।
Post a Comment