अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व, शहर की अनेक सामाजिक व रचनात्मक संस्थाओ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सु-प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री उमंग सक्सेना को जिला सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने जिले का महासचिव नियुक्त किया है। सक्सेना की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त पर डॉ, के, के, त्रिवेदी, मनोज अरोरा, शरद शास्त्री,गणेश उपाध्यक्ष, पी,डी, रायपुरिया, विनोद जायसवाल, हिमांशु त्रिवेदी, कार्तिक नीमा, प्रताप सिंह सिक्का, यशवंत भंडारी,रतन सिंह राठौर, रामप्रसाद वर्मा, राकेश त्रिवेदी, अजय पवार ,जेमता बिलवाल बदीया बिलवाल,डॉ सुमित सोनी,मनोज सोनी,संजय काँठी ,देवेन्द्र पटेल,अशोक शर्मा,रविराज सिंह राठौर, बालमुकुंद चौहान, अजय शर्मा, राजकुमार देवल, राजकुमार पाटीदार,भेरू सिंह चौहान,भारती सोनी, कीर्ति देवल,लता देवल,रुक्मणि वर्मा,सुषमा दुबे,कमलेश पटेल, हरीश लाला शाह आम्रपाली,पंकज मोगरा, राजेश शाह,अमित जैन,हार्दिक अरोड़ा,भरत मिस्त्री,अभिनंदन जैन,डॉ दीपक सोनी,विपिन नागर,आदि लोगो ने अपने-अपने संगठनों की ओर से बधाइयां देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिले के महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने पर सक्सेना ने सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह राठौर का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि बड़े सामाजिक संगठन का दायित्व मिलना बहुत बड़ी बात है । जिले के सामाजिक लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे व सामाजिक क्षेत्र में झाबुआ को सबसे ऊपर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। सक्सेना ने कहा कि आगामी दिनों में महासंघ के जिले के पदाधिकारियों का मनोनयन जल्द ही कर दिया जाएगा समाज का एकीकरण ही हम सभी का मुख्य लक्ष्य होगा।
Post a Comment