Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । झाबुआ जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देश  पर थांदला अनुभाग के  अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचखना के बाद एक व्यक्ति को खवासा के बाजना रोड पर ताड़ी बेचते रंगे हाथो पकड़ा , ताड़ी बेचने वाले युवक पिद्दी नागराज पिता रामलू उम्र 25 वर्ष निवासी पेडोनी भावी ग्राम पंचायत बोलेपाली थाना कटनगोर जिला नगगोड़ा तेलगाना   का होना बताया जो वर्तमान में गोपाल कालोनी खवासा में निवास करता है जिसके कब्जे से पुलिस ने 80 लीटर ताड़ी जिसकी कीमत 8000 रुपये एवं ताडी बनाने का स्प्रीट युक्त नशीला पाउडर उप्पू कुल 100 ग्राम व पिंडी कुल 275 ग्राम बरामद किया गया तथा आरोपी से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने उप्पू ,पिंडी पाउडर सहित अन्य सामग्री मिलाकर  नकली ताडी बनाने की बात कही , पुलिस द्वारा धारा 34(2) 49 (a) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व थाना थांदला में अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 548/2021 कायम किया गया हैं । 

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला मनोहर सिंह गवली  के मार्गदर्शन में की गई जिसमें थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान, आरक्षक 442 राहुल, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 93 रेवसिंह, आरक्षक 103 महेंद्र नायक का सरहानीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post