अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान मोहम्मद सेययुदूल अबरार अंसारी के मार्गदर्शन में 11 सितंबर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत खण्ड पीठ कं. 13 श्री सचिन कुमार जाधव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला में कुल 14 लम्बित मामलों का निराकरण किया गया एवं खण्ड पीठ कं. 14 में न्यायालय सुश्री प्रमिला राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला के न्यायालय में कुल 09 लम्बित मामलों का निराकरण किया गया जिसमें कुल 65 पक्षकार लाभान्वित हुवे। सुलहकर्ता पक्षकारों को भेंट स्वरूप पोधे वितरित किये गये। तथा बैंको एवं नगर पंचायत के प्रिलिटीगेशन प्रकरणों के कुल 153 मामलों का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 1239814 /- रूपये की वसूली की गई कुल 153 पक्षकार लाभान्वित हुये ।
Post a Comment