अग्रि भारत समाचार से जावेद लोधी की रिपोर्ट
इंदौर । शहर के क्षेत्र क्रमांक 1विधायक संजय शुक्लाजी के सुपुत्र सागर शुक्लाजी के द्वारा वार्ड 2 में बोरिंग कराया गया । जिसमे मुख्य रूप से अमजद खान शकील कुरेशी वकिल खिलजी इम्तियाज खान नौशाद अली शेख सलीम इशाक भाई दूधवाले मोनू शेख सरफराज भाई जावेद मंसूरी एवम वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे क्षेत्र में होने वाली पानी की समस्या से राहत मिलेगी सभी ने विधायक जी का आभार माना ।
Post a Comment