मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में टीकाकरण महाअभियान कोई न छुटे अभियान की समीक्षा देर रात आयोजित की गई थी। जिसमें नोडल अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए टीकाकरण की जानकारी वन टु वन प्रस्तुत की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा टीम को बधाई दी की जिले में टीकाकरण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है। प्रदेश में झाबुआ जिले की स्थिति माह जून में 51 वे क्रम में थी। जो आज प्रदेश में 14 वें स्थान पर है एवं संभाग में दूसरे स्थान पर है। जिले में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी की मेहनत एवं कर्तव्य परायणता का परिणाम यह है कि आज झाबुआ सुरक्षित क्षेत्र में आ गया है। यह कभी भी डेंजर झोन में जा सकता है। जिले में सोयाबिन काटने के लिए लगभग एक लाख लोग पलायन पर गए है। वे दीपावली तक वापस अपने घर लोटेंगे हमारी टीम सतर्क रहे एवं वहां के लोग भी सतर्क रहे एवं इनका टीकाकरण करवाए।
श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लिया है। वहां के पदाधिकारियों को एवं पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र दिए जावे। बसों में जो यात्री बैठ रहे है उन्हें यदि वैक्सीन नहीं लगया है तो तत्काल वैक्सीन लगाए। 30 सितंबर तक सैकण्ड डोज अनिवार्य रूप से लग जाए। इसका चिन्हांकन अभी से कर लेवें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग डॉ. अभय सिंह खराडी, जिला आबकारी अधिकारी श्री सादाब अहमद सिद्की, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश वनाडे, एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।
Post a Comment