मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
थांदला एसडीएम ज्योति परस्तें का स्थानन्तरण शहडोल ज़िलें में हो गया है। सूत्रों की माने तो थांदला एसडीएम ने स्वयं ही यह स्थानन्तरण करवाया है। फिलहाल उनके स्थान पर मेघनगर के एसडीएम अनिल भाना को अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है अथवा थांदला को एक बार फिर नवागत एसड़ीएम मिलने की संभावना है। फिलहाल यह सस्पेंस बरकरार है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम संतोष टैगोर को उज्जैन का अपर कलेक्टर बनाया गया है जबकि ग्वालियर के अपर कलेक्टर रिंकेश कुमार वैश्य बिजली कंपनी के नए सीजीएम होंगे। उज्जैन के अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान को भोपाल में उप सचिव कार्मिक के पद पर पदस्थ किया गया है। यहां पदस्थ अर्चना सोलंकी को ग्रामीण सड़क निगम का सीजीएम बनाने के साथ ही उप सचिव कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।
Post a Comment