Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट

देवास ।  जिले की उदयनगर तहसील के  ग्राम  करड़ी में भ्रष्टाचार के चलते गांव का विकास नहीं हो पा रहा है।  बढ़ते भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने देवास मंगलवार दिनांक 21/9/2021 को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया था ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कही थी,दैनिक अग्नि भारत समाचार की टीम द्वारा  गांव के नंदराम नहार्शिग वास्केल ,सुकराम किराड़े ,जीवन गंगराड़े ,विक्रम भार्गव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सरपंच अर्चना पति मोहन जामले एवं सचिव नंदाराम वास्केल ने लाखों रुपये का गबन किया है ग्राम पंचायत करड़ी द्वारा चौकीदार  भत्ता का भुक्तान 2000 महीना के हिसाब से साल भर का वेतन24000 दिया है जो पूरी तरह गलत है  यह एक व्यपारी है जिस की सरिया सीमेंट की दुकान है  ग्राम पंचायत करडी में इनका कोई तालुकात नहीं है ये पुंजापुर का है इस ही तरहा पानी के टेंकर की मरमत के दो बार धनराशि 18000 एवं 15000 का भुकतान किया गया जब कि चित्र में साफ दिखाई देता है की टैंकर की मरम्मत हुई ही नहीं है ।

जो सड़क निर्माण का कार्य कागजों में किया गया है हकीकत में सड़क बनी ही नही है मुरम परिवहन में पवन यादव निवासी पुंजापुरा को ₹30000 का भुगतान किया गया है जो नियम अनुसार गलत है सचिव के पुत्र मनोज पवार को पंचायत द्वारा पुताई कार्य दिया गया जिसमें भुगतान राशि 20000 रुपए 22000 एवं राशि 30000 का भुगतान किया गया जो नियम अनुसार गलत है पंचायत में किये गए निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में ही है निर्माण कार्य के बिल लगा कर पेसो का गबन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post