अग्रि भारत समाचार से योगेश चौहान की रिपोर्ट
झिरन्या। कलेक्टर अनुग्रह ने बीएमओ डॉ सुनील कुमार चौहान से सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है और आप क्या कर रहे हैं.? आप जानते हैं कि यह कितनी गंभीर बीमारी है.? और हमें बार-बार शिकायतें मिल रही है। मुख्यमंत्री के सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता मुकेश पाटीदार ने उक्त आशय की शिकायत की थी। कलेक्टर ने कहा कि बीएमओ कहां है उन्हें जल्दी बुलाइए। वहां उपस्थित अधिकारी हरकत में आ गए और तलाश करने पर करने पर बीएमओ अपनी वाहन में बैठे हुए मिले। जब वे दौड़े दौड़े आए तो कलेक्टर ने उन्हें डेंगू की रोकथाम करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने इस प्रतिनिधि को बताया कि यहां डेंगू की पुष्टि की जांच नहीं होती है। इसलिए ग्रामीणों को खरगोन जाकर निशुल्क जांच करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में भी फैल रही गंदगी से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसलिए ग्रामीण खंडवा, खरगोन, इंदौर और सीमावर्ती महाराष्ट्र में भी जाकर उपचार करा रहे हैं।
Post a Comment